15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा में पिस्टल के बल फाइनेंस बैंककर्मी से 74 हजार की लूट

बेखौफ अपराधियों ने डुमरा थाना क्षेत्र के सुहई रेलवे क्रॉसिंग के पास फाइनेंस बैंक के कर्मी से पिस्टल के बल 74 हजार

सीतामढ़ी. बेखौफ अपराधियों ने डुमरा थाना क्षेत्र के सुहई रेलवे क्रॉसिंग के पास फाइनेंस बैंक के कर्मी से पिस्टल के बल 74 हजार 183 रुपये व कागजात लूट लिया. इस संबंध में पीड़ित थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी विजय प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र आदित्य किशन ने डुमरा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि वह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीतामढ़ी ब्रांच में सीआरओ पद पर कार्यरत है. आजमगढ़ पंचायत के टोला शिवहर से लगभग 54 ग्राहकों से किस्त के रुप में 74 हजार 183 रुपये प्राप्त किया था. आवश्यक कागजात बनाने के उपरांत दिन के 3.55 बजे रकम को बैग में रखकर ब्रांच में जमा कराने के लिए प्रस्थान किया. इसी दौरान सुहई रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचने पर संध्या लगभग 4.26 बजे काले रंग के अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया तथा कनपट्टी में पिस्टल भिड़ाकर रुपये, कागजात व मोबाइल लूट कर भाग निकला. पीड़ित कर्मी ने बताया है कि बाइक सवार दोनों युवक की उम्र लगभग 20 से 24 वर्ष था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें