सीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार वार्ड संख्या-15 निवासी दाल व्यवसायी मोहन प्रसाद की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर की तमाम दुकानें बंद रही. बंदी का पूरा-पूरा असर देखा गया. व्यवसायी संघ, सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं दवा व्यवसायी संघ के संयुक्त आह्वान पर बंद के दौरान व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया. सुबह साढ़े नौ बजे जानकी स्थान से व्यवसायियों ने आक्रोश मार्च निकाला, जो कोट बाजार, जानकी स्थान मुख्य मार्ग होते हुए सुरसंड रोड तक गया.
Advertisement
हत्या के विरोध में बंद असरदार
सीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार वार्ड संख्या-15 निवासी दाल व्यवसायी मोहन प्रसाद की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर की तमाम दुकानें बंद रही. बंदी का पूरा-पूरा असर देखा गया. व्यवसायी संघ, सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं दवा व्यवसायी संघ के संयुक्त आह्वान पर बंद के दौरान व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया. सुबह साढ़े […]
वहां से बाजार बंद कराते हुए वापस गुदरी रोड स्थित श्री रामविलास मंदिर पहुंचे. वहां व्यवसायी संघ के अध्यक्ष निर्मल कुमार ब्याहुत की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें शुक्रवार को डीएम व एसपी को व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर एक मेमोरेंडम सौंपने का निर्णय लिया गया. मार्च की अगुआई व्यवसायी संघ के अध्यक्ष निर्मल कुमार ब्याहुत, सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश हिसारिया एवं दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह कर रहे थे.
सुबह से हीं व्यवसायी सड़क पर उतर कर बंदी करा रहे थे. नगर के जानकी स्थान, सोनापट्टी, लोहापट्टी, सरावगी चौक, विजय शंकर चौक, गांधी चौक, महंथ साह चौक, थाना रोड, भवदेपुर, कोट बाजार, पुरानी बाजार, गोला रोड, गुदरी रोड, सिनेमा रोड, बसूश्री चौक, मुख्य मार्ग, बाटा गली, किरण चौक की तमाम दुकानें बंद रही.
दवा मंडी में भी लटका ताला : नगर के प्रमुख दवा मंडी सेंट्रल मार्केट व नेशनल मार्केट में भी ताला लटका रहा. शहर की एक भी दवा की दुकाने नहीं खुली, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सिनेमा घरों में दिन के शो नहीं चला. कई प्राइवेट स्कूल भी बंद रहे. बंद को देखते हुए कुछ प्राइवेट स्कूलों में चल रही परीक्षा को अगले दिन तक के लिए टाल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement