अगलगी में तीन लाख की संपत्ति जलकर राख
सीतामढ़ी/बथनाहा : सहियारा थाना क्षेत्र के मनरिया गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक लगी आग से स्थानीय शंकर सिंह के चार फूस-खपरैल घर समेत घर में रखे करीब तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी, परंतुु टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची.
सीतामढ़ी/बथनाहा : सहियारा थाना क्षेत्र के मनरिया गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक लगी आग से स्थानीय शंकर सिंह के चार फूस-खपरैल घर समेत घर में रखे करीब तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी, परंतुु टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची.