बाप-बेटे पर जानलेवा हमला
सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही जयराम गांव की घटना इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही जयराम गांव में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह एक किशोर के गर्दन पर टेंगारी से जानलेवा हमला किया गया. बेटे पर जानलेवा हमला होता देख पिता बेटे की […]
सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही जयराम गांव की घटना
इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती
सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही जयराम गांव में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह एक किशोर के गर्दन पर टेंगारी से जानलेवा हमला किया गया. बेटे पर जानलेवा हमला होता देख पिता बेटे की जान बचाने का प्रयास किया, तो पिता के सिर पर भी उसी टेंेगारी से प्रहार किया गया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी पिता-पुत्र क्रमश: लाल बाबू ठाकुर व 16 वर्षीय शिवम कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
पीडि़त ने नगर थाना पुलिस को बताया है कि जमीन संबंधि विवाद को लेकर पड़ोसी मीतन ठाकुर से कुछ अनबन हुआ था.आरोपित द्वारा मारपीट करने की धमकी मिल रही थी. शनिवार की सुबह आरोपित उसकी जमीन के मेंड़ को कुदाल से नुकसान पहुंचा रहा था. उनका पुत्र शिवम चापाकल पर मूंह धो रहा था. आरोपित द्वारा मेंड़ को नुकसान पहुंचाता देख पुत्र शिवम ने विरोध किया, तो उस पर टेंगारी से जानलेवा हमला कर दिया गया.
विवाद में पति-पत्नी व पुत्र जख्मी: सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के अमघट्टा में जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडा व लोहे के रॉड से प्रहार कर स्थानीय संतलाल पासवान,पुत्र आलोक पासवान व पत्नी को जख्मी कर दिया गया. सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. नगर थाना पुलिस ने पीडि़त आलोक पासवान का बयान दर्ज किया है.