Loading election data...

बिहार : सरकारी कार्यक्रम में ”अश्लील डांस”, जमकर उड़ाए गये नोट

सीतामढ़ी : नगर परिषद सीतामढ़ी के तत्वावधान में रविवार की रात बिहार दिवस के अवसर पर शहर स्थित एक होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला कैबरे डांसर ने जमकर अश्लील डांस किया. इसे रोकने का प्रयास करने की जगह कुछ आयोजक भी इसमें शामिल होकर डांस का लुत्फ उठा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 7:05 PM

सीतामढ़ी : नगर परिषद सीतामढ़ी के तत्वावधान में रविवार की रात बिहार दिवस के अवसर पर शहर स्थित एक होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला कैबरे डांसर ने जमकर अश्लील डांस किया. इसे रोकने का प्रयास करने की जगह कुछ आयोजक भी इसमें शामिल होकर डांस का लुत्फ उठा रहे थे. कार्यक्रम में शरारती तत्व हुल्लड़बाजी भी कर रहे थे. यह दृश्य देख कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिवार के महिला सदस्यों व बच्चों के साथ शामिल होने वाले सभ्रांत लोग उठ कर चले गये. अश्लील डांस का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया. इसे आम लोगों के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने भी देखा. वीडियो में कई जन प्रतिनिधियों को बार बालाओं पर रुपये लुटाते भी देखा गया.

बिहार : सरकारी कार्यक्रम में ''अश्लील डांस'', जमकर उड़ाए गये नोट 4



अश्लील डांस का वीडियो हुआ वायरल
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया. जिसे आमलोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी देखने का मौका मिला. आयोजन की अश्लीलता को देख कर सभी सकते में है. सीधे तौर पर कहा जा रहा है कि सरकारी खर्च में आयोजित कार्यक्रम में इस तरह की अश्लीलता को कैसे परोसा जा सकता है. जिसमें बालाओं के ठुमके पर कई बार जनप्रतिनिधियों को भी रुपया लुटाते देखा गया.

बिहार : सरकारी कार्यक्रम में ''अश्लील डांस'', जमकर उड़ाए गये नोट 5



बैक ड्राप पर सीएम की तसवीर
सूत्रों पर भरोसा करे तो वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल के लोग इस मुद्दा को भुनाने के लिए विचार-विमर्श में जुट गये है. कारण है कि सरकारी खर्च में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टेज के बैक ड्राप पर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा पोस्टर लगाया गया था. पोस्टर के आगे बनाये गये स्टेज पर जम कर अश्लीलता को परोसा जा रहा था. इससे पहले इसी कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं के अश्लील डांस कर दौर चला. कार्यक्रम में डीएम और एसपी को भी शामिल होना था, लेकिन दोनों किसी कारणवश शामिल नही हो सके.

बिहार : सरकारी कार्यक्रम में ''अश्लील डांस'', जमकर उड़ाए गये नोट 6

Next Article

Exit mobile version