मेला में टेंट में लगी आग
सोनबरसा : प्रखंड के मढ़िया धाम मेला में गुरुवार की दोपहर तेज आंधी के बीच लगी आग में टेंट जल कर राख हो गया. वहीं दो बाइक समेत डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. टेंट में लगी के दौरान बाइक निकालने की कोशिश में मेला ठेकेदार रामपृत महतो झुलस कर जख्मी हो गया. […]
सोनबरसा : प्रखंड के मढ़िया धाम मेला में गुरुवार की दोपहर तेज आंधी के बीच लगी आग में टेंट जल कर राख हो गया. वहीं दो बाइक समेत डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. टेंट में लगी के दौरान बाइक निकालने की कोशिश में मेला ठेकेदार रामपृत महतो झुलस कर जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे पीएचसी में भरती कराया गया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने बताया कि तेज आंधी के कारण खाना पकाने के क्रम में आग लगी है. आग से दो हीरो पैशन प्रो बाइक, प्लास्टिक की आठ कुरसियां, एक चौकी के अलावा बक्सा में रखा 40 हजार रुपया आग की भेंट चढ़ गया. सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त ने बताया कि हलका कर्मचारी को क्षति का आकलन करने को कहा गया है.