विवाहिता को घर से निकालने पर बवाल
ससुराल और मायका पक्ष आमने सामने राधा ने दर्ज करायी दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी सुरसंड : थाना क्षेत्र के बीररख गांव के वार्ड संख्या-तीन में दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने का मामला बुधवार को तूल पकड़ लिया. लड़की पक्ष के महिला व पुरुष सदस्यों ने शिक्षक वीरेंद्र पासवान के घर पर हमला […]
ससुराल और मायका पक्ष आमने सामने
राधा ने दर्ज करायी दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी
सुरसंड : थाना क्षेत्र के बीररख गांव के वार्ड संख्या-तीन में दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने का मामला बुधवार को तूल पकड़ लिया. लड़की पक्ष के महिला व पुरुष सदस्यों ने शिक्षक वीरेंद्र पासवान के घर पर हमला कर दिया. शिक्षक की गैर मौजूदगी में पत्नी जगत देवी की पिटाई की. शिक्षक का आरोप है कि हमलावर स्काॅर्पियो पर सवार होकर आये थे.
पत्नी से मारपीट करने के बाद मोबाइल, आभूषण, नगदी 75 हजार रुपया समेत कई सामान लूट लिये. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. मौके से हमलावर द्वारा छोड़ा गया कुल्हाड़ी, कट्टा, मोबाइल एवं हथौड़ी मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दो परिवार के बीच का है. इस संबंध में शिक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है.
उधर लड़की पक्ष की ओर शिक्षक की पतोहू बनौली गांव निवासी राधा कुमारी ने दहेज प्रताड़ना को लेकर घर से निकालने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें शिक्षक के अलावा पति नवीन कुमार निराला, सास जगत देवी एवं देवर प्रवीण कुमार को आरोपित किया है. बताया है कि दो लाख कैश व बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर घर से निकाल दिया गया. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.