सीतामढ़ी में रेल थाने पर हमला सिपाही को बंधक बनाया

सीतामढ़ी : रेल पुलिस के सिपाही कन्हैया कुमार को युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में बंधक बना लिया गया. बंधक बनानेवाले लोग मेहसौल पूर्वी पंचायत के थे, जिनका आरोप था कि सिपाही ने उनके गांव की युवती से छेड़खानी की है. ग्रामीणों ने सिपाही की जमकर पिटाई की और रेल थाने पर हमला बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 9:08 AM
सीतामढ़ी : रेल पुलिस के सिपाही कन्हैया कुमार को युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में बंधक बना लिया गया. बंधक बनानेवाले लोग मेहसौल पूर्वी पंचायत के थे, जिनका आरोप था कि सिपाही ने उनके गांव की युवती से छेड़खानी की है. ग्रामीणों ने सिपाही की जमकर पिटाई की और रेल थाने पर हमला बोल कर हथियार लूटने की कोशिश की. इस दौरान स्थिति काफी बिगड़ गयी.
मौके पर सीतामढ़ी एसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे, तो मामला शांत हुआ. वहीं, जांच के लिए पहुंचे रेल एसपी ने मामले को संदिग्ध बताया है. उनका कहना है कि मेहसौल पूर्वी पंचायत के मुखिया पति आरिफ शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, जिसको रोकने सिपाही के साथ ऐसा बर्ताव किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं, लापरवाही के आरोप में रेल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिपाही कन्हैया कुमार पर मेहसौल पूर्वी पंचायत की रहनेवाले एक युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसको लेकर उसने पुलिस को बयान दिया है, जिसके आधार पर सिपाही पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बयान में युवती ने कहा है कि वो शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रही थी. इसी दौरान सिपाही ने उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ छेड़खानी करने लगे
उसने शोर मचाया, तो मौके पर पंचायत समिति सदस्य सह मुखिया पति आरिफ पहुंचे, जिन्होंने सिपाही को ऐसा करने से मना किया, जिस पर सिपाही मुखिया पति से बहस करने लगा. इसी बीच गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये, जिन्होंने सिपाही को पकड़ लिया और बंधक बना लिया.
बताया जाता है कि गांव की युवती के साथ छेड़खानी की घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पहले सिपाही कन्हैया की जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने रेल पुलिस थाने पर धावा बोल दिया. गुस्साये लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बताते हैं कि ग्रामीणों ने थाने में रखे हथियार लूटने का प्रयास किया, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सके.
इस बीच हंगामा बढ़ता देख मौके पर सदर डीएसपी राजीव रंजन, ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम, नगर व डुमरा थानाध्यक्ष विशाल आनंद व छोटन कुमार मौके पर पहुंचे.
बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. इसमें क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) के सदस्य भी शामिल थे, जिन्होंने सिपाही कन्हैया को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने में विशेष भूमिका निभाई. सिपाही को छुड़ाने के दौरान पुलिस अधिकारी को खासे आक्रोश का सामना करना पड़ा. पिटाई से जख्मी सिपाही को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, मौके पर सीतामढ़ी एसपी हरि प्रसाद एस व रेल एसपी बीएन झा पहुंचे, जिन्होंने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. सीतामढ़ी एसपी ने सिपाही कन्हैया से घटना की जानकारी ली.
इधर, घटना को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में रेल थानाध्यक्ष राज कुमार राय को लाइन हाजिर कर दिया गया. शशि कपूर के नया रेल थानाध्यक्ष बनाया गया है. रेल एसपी ने पूरे मामले को संदिग्ध बताया. उनका कहना था कि गुरुवार की रात मुखिया पति आरिफ रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचा था, उस समय वो शराब के नशे में था और हंगामा कर रहा था. इसकी सूचना जब रेल पुलिस को मिली, तो सिपाही कन्हैया उसे पकड़ कर थाने ले आया था.
इसी के एक-दो घंटे के बाद आरिफ के समर्थकों ने थाने पर हमला किया और आरिफ को छुड़ा कर अपने साथ ले गये. इसके बाद शुक्रवार की सुबह आठ बजे आरिफ के समर्थक फिर से थाने पहुंचे और दुबारा हमला किया. उन लोगों ने हथियार लूटने की कोशिश की. साथ ही थाने में मौजूद कन्हैया को अपने साथ ले गये और उसके साथ मारपीट की गयी.

Next Article

Exit mobile version