ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन

सोनबरसा : प्रखंड की जयनगर पंचायत के रोहुआ गांव के रमनिया पोखर के समीप एक मार्केट परिसर में ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन, बिहार सेक्टर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन, महावीर कैंसर संस्थान, पटना के चिकित्सक पद्मश्री डा जितेंद्र सिंह, डा मधु सिंह व डा युगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 4:49 AM

सोनबरसा : प्रखंड की जयनगर पंचायत के रोहुआ गांव के रमनिया पोखर के समीप एक मार्केट परिसर में ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन, बिहार सेक्टर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन, महावीर कैंसर संस्थान, पटना के चिकित्सक पद्मश्री डा जितेंद्र सिंह, डा मधु सिंह व डा युगल किशोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता डा प्रभात रंजन ने किया.

मौके पर डीएम श्री रौशन ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सुदूर ग्रामीण इलाके में इस तरह की शिविर जरूरी है. कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से सचेत रहना व समय से पहले इलाज कराना आवश्यक है. आजकल गुटखा, खैनी व अन्य अमल-पाती करना लोगों के दीनचर्या में शामिल है.
इसे बचने की जरूरत है. पद्मश्री डा सिंह ने कैंसर के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं डा अजय कुमार ने दांस से संबंधित बीमारियों व उससे बचाव की जानकारी दी. डा रविशंकर, डा प्रतिभा आनंद, अजय कुमार गुप्ता, अंजना प्रसाद, डा श्यामबाबू प्रसाद, डा प्रभात रंजन, डा राजेश सुमन, मो शमशाद, धनवंतरी देवी व मनोज कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version