पुलिस जांच में आरक्षी कन्हैया बेदाग साबित

सीतामढ़ी : मेहसौल गोट की मुखिया रौनक जहां खातून के पति पूर्व पंसस मो आरिफ हुसैन द्वारा आरक्षी कन्हैया लाल पर कथित तौर पर युवती से छेड़खानी के आरोप को पुलिसिया जांच में झूठा बताया गया है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा द्वारा गठित जांच दल ने छेड़खानी के आरोप को खारिज करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 4:50 AM

सीतामढ़ी : मेहसौल गोट की मुखिया रौनक जहां खातून के पति पूर्व पंसस मो आरिफ हुसैन द्वारा आरक्षी कन्हैया लाल पर कथित तौर पर युवती से छेड़खानी के आरोप को पुलिसिया जांच में झूठा बताया गया है.

मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा द्वारा गठित जांच दल ने छेड़खानी के आरोप को खारिज करते हुए कन्हैया को क्लीन चीट दे दिया. हालांकि एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान टीम ने कन्हैया को भी आरोपों की बाबत पूछताछ की गयी थी. रेल एसपी के निर्देश पर मुजफ्फरपुर रेल इंस्पेक्टर आरके माझी ने हालात से उपजे स्थिति की जांच की. उन्होंने रेल थानाध्यक्ष शशि कपूर के साथ मेहसौल गोट जाकर उस युवती से पूछताछ की, जिसके बारे में आरक्षी पर आरोप लगाया गया था कि उसने उक्त लड़की से छेड़खानी की थी.
लड़की के पिता का जो नाम बताया था उसे जांच में फर्जी पाया गया है. हालांकि रेल पुलिस फिलहाल जांच की बाबत खुलासा नहीं कर रही है. उधर अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ राजीव रंजन ने शनिवार को बताया था कि मेहसौल ओपी की पुलिस द्वारा की गयी जांच में छेड़खानी का कोई सुबूत नहीं मिला. इससे यह स्पष्ट हो गया कि मुखिया पति अपने हीं बुने जाल में बुरी तरह फंस गया है.

Next Article

Exit mobile version