बांसवारी में लटका मिला अधेड़ का शव
सुरसंड : थाना क्षेत्र के सुरसंड पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित शिशवन्नी सरेह की एक बांसवारी में मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव लटका पया गया. अधेड़ के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था. किसी ने पेड़ से लटक रहे शव को देखा. तुरंत बाद वहां भीड़ जुट गयी. मृतक […]
सुरसंड : थाना क्षेत्र के सुरसंड पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित शिशवन्नी सरेह की एक बांसवारी में मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव लटका पया गया. अधेड़ के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था. किसी ने पेड़ से लटक रहे शव को देखा. तुरंत बाद वहां भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के सौतिनिया गांव के गंगा पासवान के रूप में की गयी है. सूचना मिलते हीं इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार, अवर निरीक्षक शकील अहमद व करीमन यादव मौके पर पहुंचे.