घट रहा हेलमेट पहन कर पेट्रॉल लेने वालों की संख्या

घट रहा हेलमेट पहन कर पेट्रॉल लेने वालों की संख्या फोटो- 1 बिना हेलमेट का पेट्रॉल लेते ग्राहक .रीगा . जिला प्रशासन के निर्देश के बाद करीब दो माह पूर्व प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट पहन कर पेट्रॉल लेना शुरू कर दिया गया था, पर धीरे-धीरे इनकी संख्या घट रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:56 PM

घट रहा हेलमेट पहन कर पेट्रॉल लेने वालों की संख्या फोटो- 1 बिना हेलमेट का पेट्रॉल लेते ग्राहक .रीगा . जिला प्रशासन के निर्देश के बाद करीब दो माह पूर्व प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट पहन कर पेट्रॉल लेना शुरू कर दिया गया था, पर धीरे-धीरे इनकी संख्या घट रही है. जानकारों का कहना है कि वर्तमान आधुनिक युग में हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाना निहायत जरूरी है, पर यहां के लोग बिना हेलमेट वाहन चलाने को आदि हो चुके हैं. हालांकि आलाधिकारियों के निर्देश के बाद अगर पुलिस प्रशासन सख्ती दिखाती तो शायद इस निर्देश का हमेशा के लिए पालन होता रहता और इसका फायदा आम वाहन चालकों को मिलती. करीब दो माह पूर्व डीएम व एसपी के संयुक्त निर्देश के बाद पेट्रॉल पंपों पर पंपलेट चिपका दिया गया था कि बिना हेलमेट पेट्रॉल नहीं मिलेगा. शुरू में इस निर्देश का काफी प्रभाव रहा. करीब 70 फीसदी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग शुरू कर दिया था, पर धीरे-धीरे इनकी संख्या काफी कम होती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version