आरडी पैलेस रोड में नये रेस्टोरेंट का उद्घाटन

आरडी पैलेस रोड में नये रेस्टोरेंट का उद्घाटन फोटो-2 फीता काटते डा युगल प्रसाद सीतामढ़ी . शहर के आरडी पैलेस रोड व डा युगल प्रसाद गली में राजदरबार फेमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन बुधवार को डाॅ युगल किशोर ने फीता काट कर किया. मौके पर डाॅ प्रसाद ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:56 PM

आरडी पैलेस रोड में नये रेस्टोरेंट का उद्घाटन फोटो-2 फीता काटते डा युगल प्रसाद सीतामढ़ी . शहर के आरडी पैलेस रोड व डा युगल प्रसाद गली में राजदरबार फेमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन बुधवार को डाॅ युगल किशोर ने फीता काट कर किया. मौके पर डाॅ प्रसाद ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस संस्थान में लोगों को बेहतर सेवा का मौका मिलेगा. संस्थापक सुमन जी ने बताया कि यहां लोग परिवार के साथ पधार कर लजीज व्यंजन का आनंद ले सकते है. यहां मुख्य रूप से मटन, चिकेन, पनीर व बीरीयानी आदि प्रमुख डीस का उत्तम प्रबंध है. मौके पर व्यवस्थापक मो आफताब आलम, जदयू नेता तालीब हुसैन आजाद, मुकेश सिंह, आर गुप्ता, असरफ अंसारी, नौशाद, सरफराज व शहजादे समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version