रेडक्रॉस में आज नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर
रेडक्रॉस में आज नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस की ओर से आयोजनसीतामढ़ी . विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर(ब्लड सुगर टेस्ट) का आयोजन किया गया है. साथ हीं मधुमेह रोगियों के लिए विशेष प्रकार की जांच न्यूरोथैरेपी टेस्ट, फूट टेंप्रेचर टेस्ट, […]
रेडक्रॉस में आज नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस की ओर से आयोजनसीतामढ़ी . विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर(ब्लड सुगर टेस्ट) का आयोजन किया गया है. साथ हीं मधुमेह रोगियों के लिए विशेष प्रकार की जांच न्यूरोथैरेपी टेस्ट, फूट टेंप्रेचर टेस्ट, फूट प्रेशर टेस्ट भी होगा. रेडक्रॉस के तत्वावधान में आइएमए एवं आरोग्या फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में चिकित्सक आवश्यक चिकित्सकीय सलाह भी देंगे. रेडक्रॉस के कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार सुंदरका ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मधुमेह पीड़ित कल सुबह आठ से 11 बजे तक पहुंच कर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. श्री सुंदरका ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य के महत्व की ओर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में हर वर्ष सात अप्रैल को पूरे विश्व भर में लोगों द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि मधुमेह होने के कारण पैदा होने वाली जटिलताओं की रोकथाम के लिए नियमित आहार, व्यायाम, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, सफाई और संभावित इंसुलिन इंजेक्शन अथवा खाने वाली दवाइओं(डॉक्टर के सुझाव के अनुसार) का सेवन आदि कुछ तरीके हैं.