परसौनी के मुशहरी में डीपीएस का उद्घाटन
परसौनी के मुशहरी में डीपीएस का उद्घाटन फोटो नंबर- फीता काटते बेलसंड डीएसपी व अन्य.परसौनी . प्रखंड मुख्यालय स्थित रीगा रोड में मुशहरी गांव के समीप मंगलवार को देहली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन बेलसंड डीएसपी डी अमरकेत ने फीता काट कर किया. मौके पर डीपीएस औराई के बच्चों ने स्वागत गान गाकर डीएसपी का भव्य […]
परसौनी के मुशहरी में डीपीएस का उद्घाटन फोटो नंबर- फीता काटते बेलसंड डीएसपी व अन्य.परसौनी . प्रखंड मुख्यालय स्थित रीगा रोड में मुशहरी गांव के समीप मंगलवार को देहली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन बेलसंड डीएसपी डी अमरकेत ने फीता काट कर किया. मौके पर डीपीएस औराई के बच्चों ने स्वागत गान गाकर डीएसपी का भव्य स्वागत किया. उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों के प्रतिभा को सराहा. मौके पर मौजूद डीपीएस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव जाहिर अनवर ने बताया कि अब परसौनी के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर रौनक जमीर खान व स्थानीय थाना के सअनि ललन सिंह के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे.