ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत संशोधित
ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत संशोधित फोटो- 22 घटना स्थल पर पड़ा ट्रैक्टर, 23 मृतक के बिलखते परिजन .– घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया एनएच जाम सोनबरसा . थाना क्षेत्र अंतर्गत भुतही निबंधन कार्यालय के समीप एनएच-104 पर बुधवार को 12:30 बजे ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक की मौके पर […]
ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत संशोधित फोटो- 22 घटना स्थल पर पड़ा ट्रैक्टर, 23 मृतक के बिलखते परिजन .– घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया एनएच जाम सोनबरसा . थाना क्षेत्र अंतर्गत भुतही निबंधन कार्यालय के समीप एनएच-104 पर बुधवार को 12:30 बजे ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव को एनएच पर रख जाम कर दिया. थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी व भुतही ओपी प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. बावजूद लोग जाम समाप्त करने को तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर मालिक से बतौर मुआवजा पांच लाख रुपये दिलायी जाये. मृतक की पहचान भुतही गांव के शुकन महतो के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. बताया गया है कि संजय चौक पर खैनी बना रहा था. इसी बीच सीतामढ़ी की ओर से आ रहे बिना नंबर के एक ट्रैक्टर की ठोकर से मौके पर हीं उसकी मौत हो गयी. देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ जुट गयी. लोगों ने खदेड़ कर ट्रैक्टर व उसके चालक को पकड़ लिया. चालक को एक कमरे में बंद कर रखा गया है. बाद में बीडीओ कामिनी देवी पहुंची. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना से लाभ दिलाने की बात कह जाम समाप्त कराया. करीब पांच घंटे बाद एनएच से जाम हट सका. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व मढ़िया गांव निवासी मनोज कुमार को लोगों से मुक्त कराया और थाना ले गयी. बताया गया है कि उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.