चैती नवरात्रा : कलश शोभायात्रा में 251 कन्यायें शामिल

चैती नवरात्रा : कलश शोभायात्रा में 251 कन्यायें शामिल फोटो- 5 कलश शोभायात्रा में शामिल कन्यायें, 6 मसजिद के समीप तैनात पुलिस बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में शुक्रवार से चैती नवरात्रा को लेकर गुरुवार को 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह बबलू, मुकेश सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:17 PM

चैती नवरात्रा : कलश शोभायात्रा में 251 कन्यायें शामिल फोटो- 5 कलश शोभायात्रा में शामिल कन्यायें, 6 मसजिद के समीप तैनात पुलिस बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में शुक्रवार से चैती नवरात्रा को लेकर गुरुवार को 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह बबलू, मुकेश सिंह, वसंत लाल, मनोज भारती, अखलाख अहमद व अभय चौधरी के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी. पूजा स्थल से भगवती स्थान, मसजिद, राधाकृष्ण मंदिर, हाई स्कूल बुधनगरा होते हुए तालाब में जल लेकर कन्याएं पूजा स्थल पर पहुंची. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शोभायात्रा के साथ बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ भाग्य नारायण राय, थानाध्यक्ष ललन कुमार, एसआइ अलाउद्दीन व पुलिस बल भी थे.

Next Article

Exit mobile version