जीजा ने की बेवफाई, तो दे दी जान

जीजा ने की बेवफाई, तो दे दी जान सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के जानकी मंदिर, रतन चौक मोहल्ला में बुधवार की रात्रि एक नव विवाहिता ने फंदे से लटक कर जान दे दी. मृतका की पहचान स्थानीय घनश्याम प्रसाद की पत्नी करीब 25 वर्षीया मुन्नी देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:42 PM

जीजा ने की बेवफाई, तो दे दी जान सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के जानकी मंदिर, रतन चौक मोहल्ला में बुधवार की रात्रि एक नव विवाहिता ने फंदे से लटक कर जान दे दी. मृतका की पहचान स्थानीय घनश्याम प्रसाद की पत्नी करीब 25 वर्षीया मुन्नी देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, मुन्नी देवी ने करीब एक माह पूर्व अपने जीजा घनश्याम प्रसाद के साथ कर ली थी. घनश्याम शादी के बाद मृतका को रतन चौक स्थित मकान पर रख कर अपनी पहली पत्नी के साथ पुनौरा स्थित मकान में रहने लगा था. मुन्नी देवी इसी बात से परेशान रह रही थी. आखिर मंगलवार की रात्रि उसने गले में फंदा डाल जान दे दी. बुधवार की रात्रि को जब परिजन मुन्नी देवी की खोज-खबर लेने के लिए पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था. शक होने पर दरवाजा को किसी तरह खोला गया, तो कमरे का नजारा देख कर सभी अवाक रह गये. पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पिता व स्थानीय निवासी सीताराम प्रसाद के बयान पर युडी केस दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version