387734 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य

सीतामढ़ीः डुमरा पीएचसी में शनिवार को सीएस डॉ ओमप्रकाश पंजियार ने बच्चों को विटामिन ‘ए’ का खुराक देकर 31 दिसंबर तक चलने वाले विटामिन ‘ए’ अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर सीएस ने बताया कि इस अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के 387734 बच्चों को विटामिन ‘ए’ का खुराक देने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 5:40 AM

सीतामढ़ीः डुमरा पीएचसी में शनिवार को सीएस डॉ ओमप्रकाश पंजियार ने बच्चों को विटामिन ‘ए’ का खुराक देकर 31 दिसंबर तक चलने वाले विटामिन ‘ए’ अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर सीएस ने बताया कि इस अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के 387734 बच्चों को विटामिन ‘ए’ का खुराक देने का लक्ष्य है. 17 प्रखंडों व शहर को मिला कुल 2822 केंद्रों पर आशा द्वारा बच्चों को खुराक दी जायेगी.

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुजीत ने बताया कि पिछले अभियान में जिले में 92 प्रतिशत बच्चों को खुराक दिया गया था. इस बार शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करना है. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक समरेंद्र नारायण वर्मा ने बताया कि आशा फैसिलेटर एक दिन में पांच केंद्रों का अनुश्रवण करेंगे. अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति क्षेत्रों में अनुश्रवण किया जाता है. प्रखंड स्तर पर बीसीएम व बीएचएम पांच केंद्रों का अनुश्रवण करेंगे. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक दुर्गेश कुमार, स्वामी विवेकानंद, डीसीएमएच, अकील अहमद, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष कुमार, पीएचसी प्रभारी व डॉ अभय शंकर दास समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version