22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक की शैक्षणिक योग्यता पर उठाया सवाल

शिक्षक की शैक्षणिक योग्यता पर उठाया सवाल — निगरानी इंस्पेक्टर से की गयी शिकायत सीतामढ़ी : सुप्पी प्रखंड की अख्ता उत्तरी पंचायत के मध्य विद्यालय, सोनाखान के शिक्षक विजेंद्र राय की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़ा किया गया है. कैलाश सिंह, राजकिशोर सिंंह व सोनेलाल सिंह समेत अन्य ने निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर से शिकायत […]

शिक्षक की शैक्षणिक योग्यता पर उठाया सवाल — निगरानी इंस्पेक्टर से की गयी शिकायत सीतामढ़ी : सुप्पी प्रखंड की अख्ता उत्तरी पंचायत के मध्य विद्यालय, सोनाखान के शिक्षक विजेंद्र राय की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़ा किया गया है. कैलाश सिंह, राजकिशोर सिंंह व सोनेलाल सिंह समेत अन्य ने निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर से शिकायत की है. — क्या है पूरा मामला नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कर रहे निगरानी इंस्पेक्टर को बताया गया है कि शिक्षक श्री राय वर्ष 2003 से हीं पंचायत शिक्षक हैं. फिलहाल वे प्रभारी प्रधान हैं. वे वर्ष 1985 में सार्वजनिक उच्च विद्यालय, सुप्पी से वर्ग नवम की परीक्षा दिये थे. नामांकन पंजी के पृष्ठ संख्या 38 पर उनका नाम अंकित है. जन्मतिथि 16 मई 71 उल्लेख है. वर्ष 89 में तृतीय श्रेणी से नियमित छात्र के रूप में मैट्रिक पास किये. उसी वर्ष मध्यमा की परीक्षा भी पास कर लिये. मध्यमा परीक्षा के दौरान उनका क्रमांक 206 व कोड 67 था. मध्यमा परीक्षा में जन्मतिथि दूसरा है. वे संस्कृत हाई स्कूल मलाही टोला अख्ता से मध्यमा परीक्षा पास किये थे. — शिक्षक पर कार्रवाई पर मांग उक्त लोगों ने इंस्पेक्टर से शिक्षक के मैट्रिक व मध्यमा परीक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच करा कार्रवाई करने की मांग की है. निगरानी सूत्रों ने बताया कि शिकायत मिली है. दोनों प्रमाण पत्रों की जांच के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें