टेंपो की ठोकर से पथ नर्मिाण विभाग के चौकीदार जख्मी

टेंपो की ठोकर से पथ निर्माण विभाग के चौकीदार जख्मी सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरो कोठी मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात टेंपो की ठोकर से पथ निर्माण विभाग के चौकीदार अमरेंद्र नारायण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चौकीदार को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

टेंपो की ठोकर से पथ निर्माण विभाग के चौकीदार जख्मी सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरो कोठी मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात टेंपो की ठोकर से पथ निर्माण विभाग के चौकीदार अमरेंद्र नारायण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चौकीदार को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीडि़त ने पुलिस को बताया है कि वे सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव का रहने वाले हैं व स-परिवार प्रतापनगर में रहते हैं और पथ निर्माण विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार की सुबह वे पंचायत चुनाव प्रशिक्षण के लिए साइकिल से डुमरा की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से एक अज्ञात टेंपो चालक धक्का मार कर फरार हो गया. पुलिस ने पीडि़त के बयान पर अज्ञात टेंपो चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version