21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 760 बोतल सौंफी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 760 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 760 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्कर सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी दिनेश राय के पुत्र सन्नी कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 30 बोतल शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार पुपरी. एएलटीएफ की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी नगीना पासवान के पुत्र दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में एएलटीफ जमादार मो इकबाल के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के शराब तस्करी मामले का आरोपित गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी मिर्चा लाल साह के पुत्र संतोष साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में शराब तस्करी का आरोप दर्ज है. 1200 बोतल शराब व चार बाइकें जब्त, तस्कर फरार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार की रात पिलर संख्या 303/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1200 बोतल (40 कार्टन) देसी शराब लदी चार बाइक को जब्त की है. जबकि तस्कर जवानों को देखते ही शराब व बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. एसएसबी ने जब्त शराब व चारों बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है. अलग-अलग मामलों के तीन अभियुक्त गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान में बुधवार की रात अलग-अलग मामलों के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में आलमनगर हरपुरवा निवासी जफर आलम, रसलपुर गांव निवासी दीपलाल राय एवं श्याम राय शामिल है. आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें