17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ी की दुकान बंद होते हीं लक्ष्मी बेरोजगार

ताड़ी की दुकान बंद होते हीं लक्ष्मी बेरोजगार फोटो- 10 ताड़ी की बंद दुकान, 11 लक्ष्मी सहनी बोखड़ा : ताड़ी की बिक्री व पीने पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से विशेष कर ताड़ी के विक्रेताओं में मायूसी है. सभी विक्रेता अब दूसरे काम की तलाश में लग गये हैं. लक्ष्मी सहनी भी काम की […]

ताड़ी की दुकान बंद होते हीं लक्ष्मी बेरोजगार फोटो- 10 ताड़ी की बंद दुकान, 11 लक्ष्मी सहनी बोखड़ा : ताड़ी की बिक्री व पीने पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से विशेष कर ताड़ी के विक्रेताओं में मायूसी है. सभी विक्रेता अब दूसरे काम की तलाश में लग गये हैं. लक्ष्मी सहनी भी काम की तलाश में हैं. खड़का वसंत उत्तरी गांव के लक्ष्मी सहनी करीब 20 वर्षों से ताड़ी बेचा करता था. यही उसका मुख्य पेशा था. बिक्री से हुए लाभ से बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च पूरा करने के साथ हीं 12 सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण भी करता था. सरकार के स्तर से अचानक ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने से लक्ष्मी व उसके जैसे दर्जनों लोग सड़क पर आ गये हैं. वह दूसरे जगह से ताड़ी खरीद कर लाता था और गांव में एक जगह पर दुकान लगा बेचा करता था. लक्ष्मी ने बताया कि उसके पांच बच्चे कक्षा पांच से नौ तक में पढ़ते हैं. अब पढ़ाई का खर्च कैसे पूरा कर पायेंगे, इसको लेकर माथापच्ची कर रहे हैं. इस बाबत सीओ भाग्य नारायण राय ने बताया कि सरकार द्वारा ताड़ी को लेकर वर्ष 1991 में जारी किये गये आदेश को शतप्रतिशत लागू करने का आदेश दिया गया है. वैसे ऐसे लोगों के लिए सरकार सकारात्मक कदम उठाने पर विचार कर रही है. — महुआ के पेड़ों की गिनती शासन व प्रशासन को आशंका है कि देशी व विदेशी शराब के साथ हीं ताड़ी की बिक्री पर रोक के बाद नशे के आदि व कारोबारी महुआ का शराब बना कर सेवन व बिक्री कर सकते हैं. इसे ले सख्ती बरती जा रही है. प्रशासन द्वारा गांव-गांव में चौकीदारों के माध्यम से इसकी गिनती करायी जा रही है कि किस गांव में किसके पास महुआ के कितने पेड़ हैं. सीओ ने बताया कि नयी उत्पाद नीति के तहत अब कोई भी व्यक्ति पांच किलो तक हीं महुआ रख सकता है. वह भी व्यक्तिगत उपयोग व मवेशी को खिलाने के लिए. इससे अधिक रखने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है. बॉक्स में :-सात लीटर देशी शराब जब्त फोटो- 14 जब्त देशी शराब पुपरी : थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने पुलिस बल के सहयोग से बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के परसौनी टोला में छापामारी कर 60 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी रामबहादुर मुखिया को पकड़ लिया. उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त कारोबारी देशी शराब तैयार कर बिक्री करता है. बॉक्स में :- फोटो- 13 मौजूद लोग — ताड़ी की बिक्री पर रोक का विरोध रून्नीसैदपुर : अखिल भारतीय पासी समाज की प्रखंड इकाई की बैठक शुक्रवार को रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर एक में शिवजी चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बेठक में ताड़ी की बिक्री पर रोक लगाये जाने का विरोध किया गया. कहा गया कि सरकार के इस निर्णय से पासी समाज आर्थिक संकट से घिर गये हैं. सूबे के पासी समुदाय के करीब 40 लाख लोगों के जीवन-यापन का एक मात्र आधार ताड़ी का व्यवसाय था. बिक्री पर रोक हटाने की मांग के साथ शीघ्र पटना के गांधी मैदान में रैली करने का निर्णय किया गया. मौके पर संतोष चौधरी, श्यामबाबू चौधरी, रघुनाथ चौधरी, मुकेश चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, दिनेश चौधरी, शिवनाथ चौधरी, राजू चौधरी, रामबाबू चौधरी व जवाहर चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें