हर स्थिति से निबटने को रहे तैयार : डीजीपी

हर स्थिति से निबटने को रहे तैयार : डीजीपी फोटो- 54 अधिकारियों से बात करती डीजीपी सीतामढ़ी . अर्ध सैनिक बल की डीजीपी अर्चना रामा सुंदरम ने शुक्रवार को एसएसबी की प्रशासनिक व अभियान से संबंधित कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि श्रीमती सुंदरम अर्धसैनिक बल की पहली महिला डीजीपी है. एक दिवसीय भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

हर स्थिति से निबटने को रहे तैयार : डीजीपी फोटो- 54 अधिकारियों से बात करती डीजीपी सीतामढ़ी . अर्ध सैनिक बल की डीजीपी अर्चना रामा सुंदरम ने शुक्रवार को एसएसबी की प्रशासनिक व अभियान से संबंधित कार्यों का जायजा लिया. बता दें कि श्रीमती सुंदरम अर्धसैनिक बल की पहली महिला डीजीपी है. एक दिवसीय भ्रमण के क्रम में बॉर्डर इलाके के जनप्रतिनिधियों व युवाओं से बात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. एसएसबी की 20 वीं बटालियन की ओर से चलाये जा रहे एचआरडी प्रोग्राम में शामिल 20 युवाओं को डीजीपी श्रीमती सुंदरम ने टुल किट्स देकर उनकी हौसला अफजाई की. सीतामढ़ी स्थित 20 वीं वाहिनी के मुख्यालय में बने अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन भी किया. डीजीपी ने चाइल्ड लाइन के सदस्यों से भी मिली. जवानों को संबोधित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और हर स्थिति से निबटने के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही. जवानों को शराब बंदी में पुलिस को पूरा सहयोग करने और नेपाल से भारत की ओर शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने की बात कही. मौके पर सिमांत मुख्यालय, पटना के महानिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर के उप निरीक्षक संजय कुमार, कमांडेट एचडीके सिंह व एसपी हरि प्रसाथ एस भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version