भाजयुमो की हुई बैठक
सीतामढ़ीः पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र भाई मोदी की अगुआई में भ्रष्टाचार से निजात की कामना की. बैठक में नगर परिषद सभापति सुवंश राय द्वारा नगर में अलाव की व्यवस्था किये जाने पर बधाई दी. सड़क दुर्घटना में घायल नगर मंत्री हरिश्चंद्र यादव के बसवरिया स्थित आवास पर सभी पार्टी पदाधिकारी मिल कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
मौके पर जिला महामंत्री रणवीर आनंद राहुल, जिला प्रवक्ता सह मीडीया प्रभारी पंकज तिवारी, नगर महामंत्री मुकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, चंदन किशोर, हरिश्चंद्र यादव, अरुण कुमार प्रसाद, कपिलदेव ठाकुर, शैलेंद्रनाथ ठाकुर, राजीव कुमार राजा, निशांत कुमार, आमोद कुमार, रोहित झा, आदित्य राज, अंजु कुमारी दिव्या, नरेंद्र कुमार, आयुष्य कुमार व प्रियांशु कुमार समेत अन्य थे.