सीतामढ़ी महोत्सव : सीएम से शामिल होने का आग्रह

सीतामढ़ी महोत्सव : सीएम से शामिल होने का आग्रहफोटो- 3 जानकी उद्भव झांकी सीतामढ़ी : शहर से सटे पुनौरा धाम स्थित श्री जानकी जन्म भूमि मंदिर न्यास के महंत कौशल किशोर दास जी ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय में पर देकर उनसे जानकी नवमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम व नव निर्मित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सीतामढ़ी महोत्सव : सीएम से शामिल होने का आग्रहफोटो- 3 जानकी उद्भव झांकी सीतामढ़ी : शहर से सटे पुनौरा धाम स्थित श्री जानकी जन्म भूमि मंदिर न्यास के महंत कौशल किशोर दास जी ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय में पर देकर उनसे जानकी नवमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम व नव निर्मित प्रवचन हॉल का उद्घाटन करने का आग्रह किया है. बताया है कि सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में वर्ष 2011 से सूबे में जानकी नवमी को सार्वजनिक अवकाश रहता है. इस अवसर पर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वरा दो दिवसीय ‘सीतामढ़ी महोत्सव’ का आयोजन भी किया जाता है. इस वर्ष यह महोत्सव 15-16 मई को आयोजित होना है. — 15 मई को प्रकाटोत्सव बताया गया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को दिन के 12 बजे जगत जननी मां सीता का सीताकुंड, पुनौरा धाम पर प्रकाटोत्सव, शाम में भव्य प्रकाशोत्सव एवं महा आरती की जायेगी. इसी दिन शाम में दो दिवसीय ‘सीतामढ़ी महोत्सव का शुभारंभ होगा. वहीं सरकार द्वारा पर्यटन विकास संबंधी उठाये गये कदम के आलोक में पुनौरा धाम में विशाल भव्य प्रवचन हॉल का भी निर्माण कराया गया है. अगर उनकी उपस्थिति होती हो इसी अवसर पर इस हॉल का भी उद्घाटन संभव है. महंत श्री दास ने सीएम श्री कुमार से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया है.

Next Article

Exit mobile version