ट्रबल शूटर : पुपरी थानाध्यक्ष प्राथमिकी नहीं कर, दे रहे धमकी

ट्रबल शूटर : पुपरी थानाध्यक्ष प्राथमिकी नहीं कर, दे रहे धमकी आनंद कुमार कर्णराजस्व कर्मचारी, पुपरीअंचल अधिकारी पुपरी के ज्ञापांक 175 दिनांक 12.3.16 के अनुपालन के लिये पुपरी थाना में प्राथमिकी आवेदन दिनांक 12 मार्च 16 को ही प्रस्तुत किया हूं, किंतु अभी तक प्राथमिकी दर्ज करने की जानकारी मुझे प्राप्त नहीं हुई है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ट्रबल शूटर : पुपरी थानाध्यक्ष प्राथमिकी नहीं कर, दे रहे धमकी आनंद कुमार कर्णराजस्व कर्मचारी, पुपरीअंचल अधिकारी पुपरी के ज्ञापांक 175 दिनांक 12.3.16 के अनुपालन के लिये पुपरी थाना में प्राथमिकी आवेदन दिनांक 12 मार्च 16 को ही प्रस्तुत किया हूं, किंतु अभी तक प्राथमिकी दर्ज करने की जानकारी मुझे प्राप्त नहीं हुई है. इस संबंध में जब मैं जानकारी प्राप्त करना चाहा तो मुझे धमकी दी गयी कि तुम्हीं पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी और गिरफ्तार हो जाओगे. इस बात की जानकारी मैं भूमि सुधार उप समाहर्ता माहेदयर पुपरी को दिनांक 15 मार्च 16 को दी तथा भूमि सुधार उपसमाहर्ता महोदय पुपरी द्वारा अपने मोबाइल फोन से थाना प्रभारी, पुपरी से वार्ता की गयी. तत्पश्चाम भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, तो भूमि सुधार महोदय द्वारा अपर समाहर्ता सीतामढ़ी से मिलने तथा तथ्यों से अवगत कराने के लिए मौखिक आदेश दी गयी. तत्पश्चात दिनांक 19 मार्च 16 को मैं अपर समाहर्ता से मिल कर तथ्यों की मौखिक जानकारी दी. मैंने डीएम को एक आवेदन देकर उपरोक्त तथ्यों पर विचार व गहन छानबीन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि मेरे जान-माल की रक्षा हो सके.

Next Article

Exit mobile version