स्कूल परिसर में गंदगी पर प्रधान को फटकार

स्कूल परिसर में गंदगी पर प्रधान को फटकार फोटो- 15 निरीक्षण करते डीइओ पुपरी : डीइओ महेश्वर साफी ने शुक्रवार को नगर स्थित मध्य विद्यालय, मारवाड़ी व मध्य विद्यालय कन्या का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई शिक्षक व शिक्षिका नदारद मिले. वहीं, स्कूल परिसर में गंदगी के चलते एक प्रधान शिक्षक को फटकार लगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

स्कूल परिसर में गंदगी पर प्रधान को फटकार फोटो- 15 निरीक्षण करते डीइओ पुपरी : डीइओ महेश्वर साफी ने शुक्रवार को नगर स्थित मध्य विद्यालय, मारवाड़ी व मध्य विद्यालय कन्या का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई शिक्षक व शिक्षिका नदारद मिले. वहीं, स्कूल परिसर में गंदगी के चलते एक प्रधान शिक्षक को फटकार लगी. — वेतन पर लगायी रोक मवि मारवाड़ी में निरीक्षण के क्रम में चार शिक्षक व शिक्षिका नदारद मिले. डीइओ ने चारों की हाजिरी काटने के साथ हीं वेतन पर भी रोक लगाने की बात कही. गंदगी के चलते प्रधान शिक्षक रामफल महतो को फटकार लगायी गयी. गंदगी की बाबत प्रधान का जवाब सुन डीइओ हैरान रह गये. प्रधान श्री महतो ने उन्हें बताया कि अब तक वित्तीय प्रभार नहीं मिला है. अनुपस्थित रहे शिक्षकों की बाबत यह बात सामने आयी कि बीइओ के निर्देश पर सीआरसी पर हाजिरी बनाते हैं और आठवीं कक्षा की परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करते हैं. — बंद मिला एमडीएम कन्या मध्य विद्यालय में एमडीएम नहीं बन रहा था. प्रधान शिक्षक ने डीइओ को बताया कि राशि के अभाव में एमडीएम ठप है. डीइओ श्री साफी ने बताया कि स्थानीय बीइओ द्वारा मनमानी की जाती है. उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. गंदगी को लेकर दोनों प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. अनियमितता व मनमानी के मामले में किसी को नहीं छोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version