दो कार से 770 लीटर शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के यमुना बराही हाइ स्कूल के समीप से दो कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और नेपाली सौंफी शराब जब्त की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:20 PM

बथनाहा. स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के यमुना बराही हाइ स्कूल के समीप से दो कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और नेपाली सौंफी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने दोनों कार को अपने कब्जे ले हुए कार में सवार चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र राजा कुमार उर्फ संगम कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी रामचंद्र राउत के पुत्र सुधीर कुमार, सकलदेव राउत के पुत्र राजीव कुमार व सकल राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है. चारों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में एसआई विजय कुमार पासवान, रवि पंडित व अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version