मेहसौल गोट की डीलरों की जांच को टीम गठित

मेहसौल गोट की डीलरों की जांच को टीम गठित (पेज तीन के लिए)फोटो- 4 — 1366 क्विंटल गेहूं व चावल के गबन का आरोप सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मेहसौल गोट के वैसे जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है जो राशन व केरोसिन के वितरण में गड़बड़ी किये होंगे. 1366 क्विंटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मेहसौल गोट की डीलरों की जांच को टीम गठित (पेज तीन के लिए)फोटो- 4 — 1366 क्विंटल गेहूं व चावल के गबन का आरोप सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मेहसौल गोट के वैसे जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है जो राशन व केरोसिन के वितरण में गड़बड़ी किये होंगे. 1366 क्विंटल गेहूं व चावल के घोटाला की शिकायत को सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने गंभीरता से लिया है और जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम में डुमरा सीओ के अलावा रीगा, बथनाहा व डुमरा के एमओ शामिल किये गये हैं. — गहन जांच का आदेश एसडीओ श्री कृष्ण ने टीम के पदाधिकारियों को सभी डीलरों की योजनावार संबंद्ध उपभोक्ता/यूनिट संख्या एवं उसके विरूद्ध किये गये मासिक आवंटन व वितरण की गहन जांच करने का आदेश दिया गया है. साथ हीं अपनी स्पष्ट अनुशंसा के साथ जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. एसडीओ ने 10 अप्रैल तक हीं जांच रिपोर्ट तलब की है. — डीलर किरण पर गंभीर आरोप स्थानीय सहज वसुधा केंद्र के संचालक सह मीडिया प्रभारी मो अफरोज आलम ने डीएम से घोटाले की लिखित शिकायत की थी. डीएसओ रविकांत सिन्हा के पत्र के आलोक में जांच को टीम का गठन किया गया है. अफरोज का कहना है कि डीलर किरण देवी को 1585 यूनिट के आधार पर खाद्यान्न मिलना चाहिए था, लेकिन उक्त डीलर को 2951 यूनिट के आधार पर खाद्यान्न दिया गया. इस तरह प्रतिमाह 1366 यूनिट अधिक यानी 68.30 क्विंटल अनाज का उठाव किया गया. कहा है कि 20 माह में डीलर किरण देवी द्वारा 1366 क्विंटल खाद्यान्न का उठाव कर गबन कर लिया गया है. डीएसओ से गबन कर लिये गये खाद्यान्न की राशि की वसूली के साथ हीं आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version