दूसरे दिन भी बंद रही किताब की दुकानें
दूसरे दिन भी बंद रही किताब की दुकानें फोटो-7 बंद किताब व स्टेशनरी की दुकान सीतामढ़ी : नगर के लखनदेई पुल स्थित सनसाइन बुक डिपो के संचालक सुनील कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन भी किताब व स्टेशनरी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. आम दिनों में व्यस्ततम किरण चौक, […]
दूसरे दिन भी बंद रही किताब की दुकानें फोटो-7 बंद किताब व स्टेशनरी की दुकान सीतामढ़ी : नगर के लखनदेई पुल स्थित सनसाइन बुक डिपो के संचालक सुनील कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन भी किताब व स्टेशनरी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. आम दिनों में व्यस्ततम किरण चौक, रिंग बांध रोड व लखनदेई पुल पर सुबह से हीं गहरा सन्नाटा पसरा है. अन्य व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों ने भी शोकाकुल किताब दुकानदारों को अपना समर्थन दिया है. दुकानदारों में एकता का हीं परिणाम है कि एक कटघेरा भी नहीं खुला. एक स्वर से होमगार्ड के सनकी जवान मुरारी सिंह की राइफल से चली गोली से सुनील की मौत की निंदा कर रहे हैं. सभी सुनील कुमार के व्यक्तित्व की चर्चा कर रहे हैं. यहां बताते चले कि उक्त रोड किताब व स्टेशनरी सामान के लिए प्रसिद्ध है. देर शाम तक यहां दुकानों में भीड़ रहती है. शुक्रवार को शोक में दुकान बंद रहने से बाहर से खरीदारी को आये लोगों को निराश लौटना पड़ा. दुकानदार वरीय पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.