जादू देख कर दर्शक हो रहे रोमांचित
जादू देख कर दर्शक हो रहे रोमांचित फोटो नंबर-18, जादू दिखाते गोगीया सरकार सीतामढ़ी : काल्पनिक उड़ान से हट कर शहर स्थित राजेंद्र भवन में गोगीया सरकार का जादुई करिश्मा में काल्पनिक चरित्र से बच्चे व बड़े सभी रूबरू हो रहे है. काल्पनिक बातों को आंखों से देख कर दर्शक रोमांचित हो रहे है. यही […]
जादू देख कर दर्शक हो रहे रोमांचित फोटो नंबर-18, जादू दिखाते गोगीया सरकार सीतामढ़ी : काल्पनिक उड़ान से हट कर शहर स्थित राजेंद्र भवन में गोगीया सरकार का जादुई करिश्मा में काल्पनिक चरित्र से बच्चे व बड़े सभी रूबरू हो रहे है. काल्पनिक बातों को आंखों से देख कर दर्शक रोमांचित हो रहे है. यही कारण है कि समय के साथ गोगीया सरकार के जादू को देखने के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है. बच्चों के बीच अपनी जादूई शो में जादूगर गोगीया सरकार की जादू योग और विज्ञान का मिश्रण है. जहां विज्ञान की तार्किकता समाप्त होती है. वहीं से शुरू होती है जादूगरी. गोगीया सरकार का कहना है कि मेरा मुख्य उद्देश्य प्रदर्शन के माध्यम से सभी का स्वस्थ मनोरंजन करना व लोगों को अंधविश्वास के शिकार होने से बचाना है.