बीइओ के निरीक्षण में स्कूलों की खुली पोल

बीइओ के निरीक्षण में स्कूलों की खुली पोल बोखड़ा : बीइओ रामवृक्ष सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय, सामर में मार्च में औसत उपस्थिति 103 दर्ज है, जबकि निरीक्षण के दौरान मात्र 37 बच्चे मौजूद थे. प्रधान शिक्षिका सीमा कुमारी उपस्थिति नहीं बनायी थी. राशि के अभाव में एमडीएम बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बीइओ के निरीक्षण में स्कूलों की खुली पोल बोखड़ा : बीइओ रामवृक्ष सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय, सामर में मार्च में औसत उपस्थिति 103 दर्ज है, जबकि निरीक्षण के दौरान मात्र 37 बच्चे मौजूद थे. प्रधान शिक्षिका सीमा कुमारी उपस्थिति नहीं बनायी थी. राशि के अभाव में एमडीएम बंद पाया गया. सात अप्रैल को 266 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गयी थी. सुबह 9:45 बजे बच्चों ने डीइओ को बताया कि अब तक कई विषयों की पढ़ाई नहीं हुई है. — 10 बजे तक हाजिरी नहींमवि बुधनगरा में निरीक्षण के दौरान प्रधान चंदेश्वरी देवी समेत छह शिक्षक मौजूद मिले. तीन छुट्टी पर थे. 10 बजे तक उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी. सात अप्रैल को पंजी में 260 बच्चों के मौजूद होने का उल्लेख पाया गया. बताया कि एमडीएम में गड़बड़ी से साफ तौर पर इनकार नहीं किया जा सकता. मवि पतनुका में सब कुछ ठीक-ठाक मिला. बीइओ ने बताया कि प्रावि फकीर तकिया व प्रावि सिंघाचौरी पूर्वी टोला के प्रधान शिक्षक मो शरीफुल रहमान व पंकज कुमार समेत अन्य प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version