10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्रेड हर्ट के छात्र की संदेहास्पद मौत

सेक्रेड हर्ट के छात्र की संदेहास्पद मौत फोटो नंबर-39, छात्रावास के सामने स्थानीय लोगों की भीड़– मृत बच्चा, बथनाहा के सोनवा गांव का — जांच के लिए आयेगी एफएसएल की टीम — छात्रावास के संचालक से हो रही पूछताछ सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-डुमरा रोड स्थित देव छात्रावास से मेहसौल ओपी पुलिस ने 14 वर्षीय छात्र मंजित […]

सेक्रेड हर्ट के छात्र की संदेहास्पद मौत फोटो नंबर-39, छात्रावास के सामने स्थानीय लोगों की भीड़– मृत बच्चा, बथनाहा के सोनवा गांव का — जांच के लिए आयेगी एफएसएल की टीम — छात्रावास के संचालक से हो रही पूछताछ सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-डुमरा रोड स्थित देव छात्रावास से मेहसौल ओपी पुलिस ने 14 वर्षीय छात्र मंजित कुमार का शव बरामद किया है. मंजित की पहचान जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत सोनवा गांव निवासी लक्ष्मण महतो के पुत्र मंजित कुमार के रूप में की गयी है. जो सेक्रेड हर्ट में 7 वीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी पुलिस पहुंची. जांच के दौरान शव को बिछावन पर पाया गया. पूछताछ के क्रम में छात्रावास के संचालक गिरीश पाठक ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से बाहर गये थे. दोपहर 2 बजे के करीब लौटे तो देखा कि मंजित का शव पंखा से झूल रहा है. उसका गरदन गमछा से लिपटा हुआ है. मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम का कहना है कि मृत बच्चे को परिवार वालों को सूचना दे दी गयी है. संचालक से पूछताछ की जा रही है. शव को संदेहास्पद स्थिति में पाया गया है. जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें