11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख निरक्षर को बनाया जायेगा साक्षर

सीतामढ़ी : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर की ओर से सूबे के एक लाख वयस्क निरक्षर को साक्षर बनाना था, जिसकी शुरूआत 14 अप्रैल से सर्वप्रथम सीतामढ़ी से किया जायेगा. इसकी जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समायल अहमद ने शहर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर दी. बताया कि एसोसिएशन का […]

सीतामढ़ी : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर की ओर से सूबे के एक लाख वयस्क निरक्षर को साक्षर बनाना था, जिसकी शुरूआत 14 अप्रैल से सर्वप्रथम सीतामढ़ी से किया जायेगा. इसकी जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समायल अहमद ने शहर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर दी.

बताया कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य सूबे से अशिक्षा को दूर करना है. प्रथम चरण में जिले के पांच हजार वयस्कों को साक्षर बना कर एनआइओएस के माध्यम से परीक्षा दिलाया जायेगा और बाद में उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर सहयोग भी किया जायेगा.

बिट्टू विश्वास होंगे को-आर्डिनेटर
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अहमद ने बताया कि परिवार का साक्षर व्यक्ति हीं अपने परिवार के निरक्षर वयस्कों को पढ़ायेंगे. उनको संस्था की ओर से नि:शुल्क पुस्तकें मुहैया करायी जायेगी. इस पूरे कार्यक्रम के लिए जिलाध्यक्ष बिट्टू विश्वास को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.
इस अभियान में वैसे सभी निरक्षरों को शामिल किया जायेगा जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक होगी. तीन माह के अंदर इन्हें शिक्षित करने की योजना है. इस कार्य में नोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता संस्थान को कार्यक्रम की सफलता में सहयोग करेंगे. बताया कि श्री मेहता की ओर से 11 से 13 मार्च को कलकत्ता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी गयी थी. बताया था कि नोवेल पुस्कार से सम्मानित एनजीओ संचालक कैलाश सत्यार्थी द्वारा पूरे देश में तीन लाख वयस्कों को साक्षर बनाने का संकल्प लिया गया है, इसी तर्ज पर बिहार में संस्थान की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.
आठ मई को राज्य स्तरीय सम्मेलन : बताया गया कि आठ मई को पटना में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहेंगे. इस दौराना सूबे के वैसे सभी निजी स्कूल जो प्रस्वीकृति से वंचित हैं, उसके प्रस्वीकृति के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग की जायेगी. साथ हीं 25 फीसदी बीपीएल व गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने से संबंधित सूची सौंप दी गयी है, पर उसका भुगतान नहीं हो पाया है. शिक्षा मंत्री से शीघ्र भुगतान कराने की मांग की जायेगी.
श्री अहमद सभी स्कूल संचालकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने की अपील की. कहा, यही हमारी पहचान है. साथ हीं पढ़ाई के साथ हीं अतिरिक्त शिक्षा पर भी जोर दिया गया. मौके पर सरोज कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार शर्मा, सुशील कुमार प्रो नागेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह व नवीन राज समेत अन्य संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें