डीजे पर रोक से बेरोजगार हो गये हैं संचालक

रीगा : स्थानीय किसान भवन में प्रखंड लाइट एंड साउंड की बैठक आस नारायण महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बिहार सरकार के व्यवसाय विरोधी नीति की निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड के बेरोजगार युवक गहना व जमीन बेच कर बैंक से कर्ज लेकर, लाइट एंड साउंड का व्यापार शुरू किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 5:14 AM

रीगा : स्थानीय किसान भवन में प्रखंड लाइट एंड साउंड की बैठक आस नारायण महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बिहार सरकार के व्यवसाय विरोधी नीति की निंदा की गयी.

वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड के बेरोजगार युवक गहना व जमीन बेच कर बैंक से कर्ज लेकर, लाइट एंड साउंड का व्यापार शुरू किया. शादी-विवाह, सामाजिक व धार्मिक समारोह में भाड़े पर ले जा कर अपने परिवार के भरण-पोषण करते हैं. इधर, राज्य सरकार द्वारा बाजा बजाने पर रो लगा दी गयी है, जिसके चलते उन सबों का व्यवसाय चौपट हो गया है.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समस्या के समाधान के लिए संघ के प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलेंगे. मौके पर दिलीप कुमार गुप्ता, संजय यादव, जयशंकर चौधरी, राजकिशोर राउत, लक्ष्मी महतो, सुजीत सिंह, संजय महतो व चंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version