पुपरी में 425 पदों के विरुद्ध 1371 प्रत्याशी
सरपंच पद को छोड़ अन्य पदों पर प्रत्याशी के रूप में पुरुष से अधिक महिला पुपरी : प्रखंड की 13 पंचायतों के 425 विभिन्न पदों के विरूद्ध 1371 प्रत्याशी नामांकन का परचा दाखिल किये हुए है. सरपंच पद को छोड़ अन्य पदों पर प्रत्याशी के रूप में पुरुष से अधिक महिला है. सरपंच व पंसस […]
सरपंच पद को छोड़ अन्य पदों पर प्रत्याशी के रूप में पुरुष से अधिक महिला
पुपरी : प्रखंड की 13 पंचायतों के 425 विभिन्न पदों के विरूद्ध 1371 प्रत्याशी नामांकन का परचा दाखिल किये हुए है. सरपंच पद को छोड़ अन्य पदों पर प्रत्याशी के रूप में पुरुष से अधिक महिला है.
सरपंच व पंसस प्रत्याशी
विभिन्न पंचायतों से सरपंच व पंसस प्रत्याशियों में आवापुर उत्तरी से पंसस प्रत्याशी रिंकु देवी, रंजु देवी, रामनगर बेदौल से सरोज कुमार, शांति देवी, रघुनाथ मुखिया, राजेश कुमार, आवापुर दक्षिणी से रसुन बारी, हरदिया से सरोज कुमार, बछारपुर से मो रेयाज, मो शमीम अख्तर, अहमद हुसैन खां, गाढ़ा से अहमदी बेगम, मोमिन निशा, जागेश्वर साह, बौरा बाजितपुर से ममता देवी, भिट्ठाधरमपुर से राजेश सहनी, सुनैना देवी,
बलहा मकसूदन से समता कुमारी, अनीता देवी, रागिनी देवी, झझिहट से सुधरी पंडित, हरिहरपुर से इशर देवी, सरपंच प्रत्याशी रामनगर बेदौल से चंदेश्वर दास, राजकुमार, हरदिया से सुमन कुमार, बछारपुर से मो शगीर, लालबाबू राम, गाढ़ा से फिरदोस खातून, भिट्ठाधरमपुर से अनीता देवी, पूनम देवी, शांति देवी, गायत्री देवी, बौरा-बाजितपुर से ममता देवी, बलहा मधुसूदन से मंजु देवी व हरिहरपुर से शंभु राय शामिल हैं.