अग्निपीडि़तों के बीच राशि का वितरण

बेला : परिहार प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कन्हवा के अग्निपीडि़त परिवारों में नकद राशि का वितरण किया गया. सीओ किशोर पासवान ने सोनी खातून, मो निराले, मो बदरूद्दीन, अहमदी खातून, सैलब खातून, ईसा हजाम, सलेहा खातून, मो रहमत, मो अली इमाम, मदीना खातून, शबाना खातून, मुसमात रौशन खातून, मुसमात नेहा खातून को 42 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 5:17 AM

बेला : परिहार प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कन्हवा के अग्निपीडि़त परिवारों में नकद राशि का वितरण किया गया. सीओ किशोर पासवान ने सोनी खातून, मो निराले, मो बदरूद्दीन, अहमदी खातून, सैलब खातून, ईसा हजाम, सलेहा खातून, मो रहमत, मो अली इमाम, मदीना खातून, शबाना खातून, मुसमात रौशन खातून, मुसमात नेहा खातून को 42 सौ रुपये प्रदान किये. मालूम हो कि कन्हवा मसजिद के पास शुक्रवार की शाम आग से करीब 10 घर राख हो गया था.

आग पर काबू पाया
पुपरी : तेज पछिया हवा के बीच प्रखंड के डुम्हारपट्टी गांव में मुसमात दुर्गा देवी व शिवनारायण चौधरी के घर में आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाकर हादसा को टाल दिया गया. हालांकि दुर्गा देवी की हजारों की संपत्ति जल कर बरबाद हो गयी.

Next Article

Exit mobile version