महिलाओं से चेन छीनने के मामले में पांच धराये
सीतामढ़ी : मॉर्निंग वाक के लिए निकलने वाली महिलाओं के गले पर झपट्टा मार कर चेन छीनने के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोचा है. पकड़े गये बदमाशों से डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद पूछताछ कर रहे है. चार बदमाश को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया. चारों की […]
सीतामढ़ी : मॉर्निंग वाक के लिए निकलने वाली महिलाओं के गले पर झपट्टा मार कर चेन छीनने के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोचा है. पकड़े गये बदमाशों से डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद पूछताछ कर रहे है.
चार बदमाश को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया. चारों की गिरफ्तारी के बाद भी शनिवार की सुबह तकरीबन 5.30 से 6.00 के बीच नगर थाना अंतर्गत रिंग बांध पर एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर चेन छीन कर बदमाश फरार हो गया. पीडि़त महिला मेजरगंज प्रखंड की अर्चना कुमारी है, जो शहर में अपने पति के साथ रहती है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोचा है. जिससे पूछताछ की जा रही है. लगातार तीन दिन से चेन छीनने की घटना से मॉर्निंग वाक पर निकलने वाली महिलाओं में डर व्याप्त हो गया है. बताया जाता है कि दो घटनाओं के बाद तीसरे दिन मॉर्निंग वाक पर निकलने वाली कई महिलाएं शनिवार को टहलने के लिए बाहर नही निकली.
इधर, झपट्टा मार गिरोह की सक्रियता को देख कर पुलिस भी पूरी तरह चौकस हो गयी है. रात्रि गश्ती के बाद सुबह में भी पुलिस मॉर्निंग वाक के लिए निकलने वाले रास्तों पर पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. सादे लिबास में भी पुलिस अपनी नजर संदेहास्पद व्यक्तियों पर टिकायी हुई है.