शराबबंदी महिलाओं की तीसरी सबसे बड़ी खुशी

सीतामढ़ी : शहर स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सभागार में नशा मुक्ति पर एक सम्मेलन का आयोजन लक्ष्मी किशोरी कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ प्रहलाद सुमन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर पीएचडी स्कोलर प्रो हनी ने शराब मुक्त बिहार पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बोली कि सैकड़ों महिलाओं से साक्षात्कार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:57 AM

सीतामढ़ी : शहर स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सभागार में नशा मुक्ति पर एक सम्मेलन का आयोजन लक्ष्मी किशोरी कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ प्रहलाद सुमन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर पीएचडी स्कोलर प्रो हनी ने शराब मुक्त बिहार पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बोली कि सैकड़ों महिलाओं से साक्षात्कार में यह बात सामने आयी है कि यह उनके जीवन के लिए तीसरी सबसे बड़ी खुशी है.

पहली खुशी शादी के वक्त, दूसरी खुशी बच्चा के जन्म होने पर व तीसरी शराब बंदी की घोषणा के वक्त हुई है. यह फैसला सामाजिक जन भावना का आदर है. महिलाओं व बच्चों के सक्रिय जन अभियान का सुखद परिणाम है. डॉ प्रहलाद ने कहा कि नशा बंदी से बिहार का भविष्य सुधरेगा एवं घरों में बरकत आयेगी. गरीबों की आर्थिक स्थिति ठीक होगी. दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. ताड़ी, गांजा, भांग व अफीम पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए.

नशा बंदी से ग्राम उद्योग का तीव्र गति से विकास होगा. सम्मेलन में छात्र, छात्रा, अभिभावक, गृहिणी के अलावा संतोष गुप्ता, डॉ माधव, आशीष आनंद, रौनक कुमार, प्रो पूनम व रेखा श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version