सुकून देती है हंसी अप गम डाउन पुस्तक

सीतामढ़ी : आनंद मार्ग भीसा के कार्यक्रम में शामिल होने आयी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना कंकना भट्टाचार्य को गीतकार गीतेश ने अपनी पुस्तक ‘हंसी अप-गम डाउन’ पुस्तक भेंट की. माधोपुर रौशन स्थित ज्ञान-विज्ञान पब्लिक स्कूल में पुस्तक को पढ़ने के बाद अपनी बेबाक टिप्पणी की. कहा, आज के तनाव भरे माहौल में यह पुस्तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:19 AM

सीतामढ़ी : आनंद मार्ग भीसा के कार्यक्रम में शामिल होने आयी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना कंकना भट्टाचार्य को गीतकार गीतेश ने अपनी पुस्तक ‘हंसी अप-गम डाउन’ पुस्तक भेंट की. माधोपुर रौशन स्थित ज्ञान-विज्ञान पब्लिक स्कूल में पुस्तक को पढ़ने के बाद अपनी बेबाक टिप्पणी की. कहा, आज के तनाव भरे माहौल में यह पुस्तक गजब का सुकून देती है. बांसुरी की आवाज की तरह यह पुस्तक दिल को राहत पहुंचाती है.

कंकना ने उक्त पुस्तक को तपते रेगिस्तान में शीतल जल की धारा की संज्ञा दी.
बता दें कि इस पुस्तक के लिए श्री गीतेश को क्रमश: गोपाल प्रसाद व्यास, राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान व लाला लाजपत राय राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान मिल चुका है.
मौके पर जनसेवा एजुकेशनल ट्रस्ट के देवेंद्र सिंह, रामशरण सिंह, श्याम कुमार, नागेंद्र आडवाणी, मुकेश, राकेश, विदेशी, रूबी व सोनू समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version