बोहा टोला के निवासियों ने मांगी सुरक्षा

हमारी आवाज के बैनर तले एसपी से लगायी गुहार 15 अप्रैल 08 को रामनवमी मेला के दौरान की हुई थी आगजनी सीतामढ़ी : नगर के रेडलाइट एरिया(वार्ड संख्या-13) बोहा टोला के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने 15 अप्रैल से आयोजित होनेवाले रामनवमी मेला के मद्देनजर सोमवार को प्रशासनिक सुरक्षा की गुहार लगायी है. हमारी आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:20 AM

हमारी आवाज के बैनर तले एसपी से लगायी गुहार

15 अप्रैल 08 को रामनवमी मेला के दौरान की हुई थी आगजनी
सीतामढ़ी : नगर के रेडलाइट एरिया(वार्ड संख्या-13) बोहा टोला के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने 15 अप्रैल से आयोजित होनेवाले रामनवमी मेला के मद्देनजर सोमवार को प्रशासनिक सुरक्षा की गुहार लगायी है. हमारी आवाज के बैनर तले रैदा खातून, मुसमात शकीना खातून, नुरजहां, रहमती खातून, रामजी साह, रोजा खातून, संजू खातून,
नजमा खातून, कानो, चंदा, जीरो जरीना, गुडि़या खातून, बच्चा देवी, सेहरी खातून, हसीना खातून, जुबैदा खातून, जुगनु मियां, मुन्ना अंसारी, मो मंजूर समेत अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक को उनके कार्यालय कक्ष में आवेदन सौंपा. महिलाओं का कहना था कि 15 अप्रैल 2008 को रामनवमी मेला के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा बोहा टोला में आगजनी एवं लूट को अंजाम दिया गया था.
स्थानीय महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों को नि:वस्त्र कर पीटा गया था तथा इनके घरों को लूट कर पूरी बस्ती में आग लगा दी गयी थी. विगत वर्ष भी स्थानीय भू-माफियाओं एवं असामाजिक तत्वों द्वारा हमलोगों के साथ झगड़ा-झंझट किया गया तथा धमकी देते हुए बोला गया कि वर्ष 2008 की घटना को फिर दोहरायेंगे, जिस कारण हमलोग काफी भयभीत हैं.
महिलाओं ने एसपी से विगत वर्षों की घटना को देखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासनिक सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. एसपी ने वहां के निवासियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री के अलावा आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, डीएम, एसडीओ सदर, एसडीपीओ सदर, नगर थानाध्यक्ष एवं संबंधित नगर परिषद् वार्ड पार्षद को भी भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version