शिवहर के कटैया में 100 घर राख

पुरनहिया : प्रखंड के कटैया गांव के दलित व महादलित टोला में चिनगारी से लगी आग से करीब 100 घर जल कर खाक हो गये. जब तक ग्रामीण व दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तब तक आग की लपटें एक-एक कर करीब 100 घरों को अपने आगोश में ले लिया. देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 3:04 AM

पुरनहिया : प्रखंड के कटैया गांव के दलित व महादलित टोला में चिनगारी से लगी आग से करीब 100 घर जल कर खाक हो गये. जब तक ग्रामीण व दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तब तक आग की लपटें एक-एक कर करीब 100 घरों को अपने आगोश में ले लिया. देखते हीं देखते कल तक जहां सुंदर घर था, वहां हर तरफ खाक हीं खाक नजर आ रहा था.

बड़ी संख्या में मवेशी मरे
इस भीषण अग्निकांड में एक दर्जन साइकिल, दो दर्जन भैंस, दर्जनों बकरियां, खाद्यान्न, गहना, नगद व अन्य सामान जल कर राख हो गये. पीडि़त मनोहर राम का नगद 25 हजार समेत ढ़ाई लाख की संपत्ति तो चनरदेव राम का नगद 22 हजार व फर्नीचर समेत अन्य सामान जल गया. उक्त दोनों पीडि़तों के घर में शादी थी. शादी की पूरी तैयारी कर ली गयी थी. सारा सामान खरीद कर घर में रख लिया गया था. कल जिस घर में शहनाई बजती आज वहां मातम का माहौल बन गया है.
इनकी भी काफी क्षति
अग्नि पीडि़तों में मुकेश पासवान, रामशंकर राम, सुरेश राम, हरि पासवान, रामेश्वर पासवान, रमेश कुमार, शिव शंकर राम, सर्वेश राम, कपिलेश्वर राम समेत अन्य का नगद 10 हजार से 40 हजार तक जल गया. महादलित टोला का अस्तित्व हीं मिट गया है. एक भी घर आग की चपेट में आने से नहीं बचा. पछुआ हवा ने इस अग्नि कांड में घी का काम किया.
आग बुझाने को तीन दमकल
प्रशासन के स्तर से आग बुझाने के लिए तीन दमकल भेजा गया, जिसमें से एक दमकल सीतामढ़ी का शामिल है. घटना सुबह 9:50 बजे की है. 10:20 में शिवहर से दमकल की दो गाडि़यां वहां के लिए रवाना हुई. दमकल कर्मियों व प्रशासन के काफी प्रयास के बावजूद महादलितों के घरों को खाक होने से नहीं बचाया जा सका. समाचार लिखे जाने तक अग्निशामक दस्ता द्वारा आग बुझाया जा रहा था.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते हीं एसडीओ लालबाबू सिंह, सीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार व सहायक अवर निरीक्षक शंकर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच पीडि़तों का जायजा लिया. सीओ श्री कुमार ने बताया कि सभी पीडि़तों को 5800 की दर से सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. पोलोथीन भी देने की कार्रवाई की जा रही है. इधर, पीएचसी प्रभारी डा त्रिलोकी नाथ शर्मा कर्मी व एंबुलेंस के साथ गांव में पहुंच पीडि़तों की चिकित्सा शुरू कर दिये.

Next Article

Exit mobile version