विवाद में महिला को जख्मी किया
सीतामढ़ी : परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में भैंस बांधने के विवाद में लाठी-डंडा व रॉड से प्रहार कर अधेड़ महिला को जख्मी कर दिया गया. जख्मी महिला मुसमात विंदा देवी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. नगर थाना की पुलिस ने पीडि़ता का बयान दर्ज किया है, जिसमें गांव के चुल्हाई भगत, […]
सीतामढ़ी : परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में भैंस बांधने के विवाद में लाठी-डंडा व रॉड से प्रहार कर अधेड़ महिला को जख्मी कर दिया गया. जख्मी महिला मुसमात विंदा देवी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. नगर थाना की पुलिस ने पीडि़ता का बयान दर्ज किया है, जिसमें गांव के चुल्हाई भगत, प्रसाद भगत, संतोष भगत व रतन भगत समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना में पीडि़ता के परिजन प्रभु भगत व पूनम देवी भी जख्मी हुई है. इनका इलाज भी सदर अस्पताल में कराया गया.