Loading election data...

इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प, दर्जनों घायल

सीतामढ़ी : जिले के इंडो-नेपाल बार्डर पर नो मेन्स लैंड पर अनाज का बोझा लेकर उत्पन्न हुए विवाद ने भयंकर रूप धारण कर लिया. सशस्त्र सीमा बल के जवानों और गांव वालों के बीच हिंसक झड़प की खबर प्रकाश में आयी है. जानकारी के मुताबिक बार्डर से सटे भिट्ठा गांव के पास नो मेन्स लैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 5:55 PM

सीतामढ़ी : जिले के इंडो-नेपाल बार्डर पर नो मेन्स लैंड पर अनाज का बोझा लेकर उत्पन्न हुए विवाद ने भयंकर रूप धारण कर लिया. सशस्त्र सीमा बल के जवानों और गांव वालों के बीच हिंसक झड़प की खबर प्रकाश में आयी है. जानकारी के मुताबिक बार्डर से सटे भिट्ठा गांव के पास नो मेन्स लैंड पर कुछ लोगों ने मना करने के बाद भी गेहूं का बोझा रख दिया. इसी बात को लेकर एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में विवाद हो गया. एसएसबी जवानों ने एक ग्रामीण की पिटाई कर दी और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.

ग्रामीणों ने लगाया जवानों पर पिटाई का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि एसएसबी जवानों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पिटा है. कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण एसएसबी जवानों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही गांव वालों द्वारा एसएसबी जवानों पर एफआईआर करने की खबर मिली एसएसबी जवानों ने गांव में जाकर ग्रामीणों की पिटाई की.

लगभग 40 ग्रामीण घायल

इस घटना में भिट्ठा के ओपी प्रभारी के अलावा पंचायत के पूर्व मुखिया और ग्रामीणों के घायल होने की खबर है. ग्रामीणों और एसएसबी जवानों के बीच आधे घंटे से ज्यादा रोड़ेबाजी भी हुई. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है वहीं नो मेन्स लैंड की सुरक्षा एसएसबी जवानों द्वारा बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version