एटीएम कार्ड बदल 4.04 लाख रुपये निकाला
सीतामढ़ी : एटीएम कार्ड बदल कर अवैध रूप से पैसे की निकासी का मामला आम होता जा रहा है. इसी तरह का एक मामला सामने आया है. डुमरा के विश्वनाथपुर चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के समीप एक युवक से एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल लिया. बाद में 39 बार में उसके खाते […]
सीतामढ़ी : एटीएम कार्ड बदल कर अवैध रूप से पैसे की निकासी का मामला आम होता जा रहा है. इसी तरह का एक मामला सामने आया है. डुमरा के विश्वनाथपुर चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के समीप एक युवक से एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल लिया. बाद में 39 बार में उसके खाते से चार लाख,
चार हजार, 850 रुपये की निकासी कर ली गयी. कई दिनों तक युवक के घर वालों को पता नहीं चला कि उसके खाते से इतनी बड़ी राशि की निकासी की जा चुकी है. पता चलने पर 16 अप्रैल को डुमरा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
क्या है पूरा मामला : डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव के रामकिशोर महतो व पूनम देवी का संयुक्त खाता पीएनबी की सीतामढ़ी शाखा में है. बैंक से एटीएम कार्ड भी निर्गत है. राम किशोर महतो पंजाब गये हुए हैं. 30 मार्च को पूनम देवी बीमार पड़ गयी. अपने पुत्र सूरज कुमार को एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकालने के लिए डुमरा के विश्वनाथपुर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में भेजी.
सूरज ने सात हजार रुपया निकाला और एटीएम रूम से जैसे हीं बाहर आया कि पीछे खड़ा एक व्यक्ति ने उसे कहा कि उसका एटीम काम नहीं कर रहा है. सूरज से एटीएम लेकर देखने लगा और इसी बीच एटीएम कार्ड बदल लिया. प्राथमिकी में पूनम देवी ने कहा है कि 30 मार्च 16 के बाद 39 किस्तों में उसके खाते से 4.04 लाख रुपया निकाल लिया गया है.