मुखिया के 28 पद को 371 प्रत्याशी
डुमरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. प्रखंड में मुखिया का कुल पद 28 है, जबकि चुनाव मैदान में 371 प्रत्याशी हैं. हालांकि नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन वापसी की तिथि अभी बाकी है. संभव है कि प्रत्याशियों की संख्या में कमी आयेगी. महिला प्रत्याशी काफी आगे : […]
डुमरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. प्रखंड में मुखिया का कुल पद 28 है, जबकि चुनाव मैदान में 371 प्रत्याशी हैं. हालांकि नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन वापसी की तिथि अभी बाकी है. संभव है कि प्रत्याशियों की संख्या में कमी आयेगी.
महिला प्रत्याशी काफी आगे : नामांकन दाखिल करने में पुरुषों से अधिक महिलाएं हैं. मुखिया पद के 371 में से 197 महिला एवं 174 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. खास बात यह कि अन्य प्रखंडों की तरह डुमरा में भी सरपंच पद के लिए मुखिया की तुलना में काफी कम नामांकन पड़े हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकते हैं कि सरपंच के 28 पद के लिए मात्र 191 प्रत्याशी नामांकन दाखिल किये हैं. इसमें भी महिलाओं की संख्या अधिक है. यानी 96 महिला व 95 पुरुष प्रत्याशी हैं.
पंसस पद को उत्सुकता : पंसस व मुखिया पद को प्रत्याशियों में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है. भले हीं कारण चाहे जो हो, पर आंकड़े गवाह है कि सरपंच की तुलना में पंसस व मुखिया पद के लिए काफी संख्या में नामांकन दाखिल किये गये हैं. पंसस के 39 पदों के लिए 362 एवं जिला परिषद के चार पदों के लिए 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.
हरिछपरा में 31 प्रत्याशी : मुखिया पद को प्रखंड की हरिछपरा पंचायत में सबसे अधिक 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं सबसे कम विशनपुर व आजमगढ़ में मात्र चार-चार प्रत्याशी हैं. इसी तरह सरपंच पद के सबसे अधिक 13 प्रत्याशी, परोहा पंचायत में तो सबसे कम विशनपुर, रामपुर परोड़ी, बरियारपुर व लगमा पंचायत में चार-चार प्रत्याशी हैं. पंसस पद के सबसे अधिक अभ्यर्थी क्षेत्र संख्या 18 व 25 से कुल 17-17 एवं सबसे कम अभ्यर्थी क्षेत्र संख्या सात से मात्र पांच है. इसी तरह जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से सबसे अधिक 18 तो सबसे कम क्षेत्र संख्या 16 से 11 प्रत्याशी हैं.
पंचायतवार मुखिया प्रत्याशी : मुखिया पद को परोहा पंचायत से 22 प्रत्याशी हैं. इसी तरह मेहसौल पूर्वी से 21, खैरवा व रामपुर परोड़ी से 18-18, रंजीतपुर पश्चिमी व मधुबन से 13-13, रंजीतपुर पूर्वी स ेसात, पुनौरा पश्चिमी व भासर मछहां दक्ष्णिी से 15-15, पुनौरा पूर्वी व भूपभैरो से छह-छह, मिर्जापुर से 17, विशनपुर व आजमगढ़ से चार-चार, मेथौरा, महेसौल पश्चिमी, मुरादपुर व लगमा से 12-12, हरिछपरा से 31, बेरबास ेस आठ, चक राजोपट्टी व मिश्रौलिया से 14-14, मेसौल गोट से 16, बरियारपुर, भासर मछहां उत्तरी व कुम्हरा विशनपुर से 12-12, माधोपुर रौशन से 19 व रसलपुर से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पंचायतवार सरपंच प्रत्याशी : सरपंच पद के लिए खैरवा, मेहसौल पूर्वी, भूपभैरो, माधोपुर रौशन, आजमगढ़ व मिश्रौलिया से सात-सात प्रत्याशी तो रंजीतपुर पश्चिमी, पुनौरा पश्चिमी, बेरवास, मधुवन, मेहसौल गोट, भासर मछहां उत्तरी व भासर मछहां दक्षिणी से पांच-पांच प्रत्याश्ी, रंजीतपुर पूर्वी से आठ, मिर्जापुर व चक राजोपट्टी से 10-10, विशनपुर, रामपुर परोड़ी, बरियारपुर व लगमा से चार-चार, मेथौरा, हरिछपरा व कुम्हरा विशनपुर से नौ-नौ, मेहसौल पश्चिमी व रसलपुर से छह-छह, परोहा से 12 व मुरादपुर से 11 प्रत्याशी हैं.
पंसस पद के प्रत्याशी : पंचायत समिति क्षेत्र संख्या एक, छह, 14, 15 व 37 से नौ-नौ प्रत्याशी, क्षेत्र संख्या दो, तीन, चार, 10, 12, 19, 20, 22, 23 व 31 से आठ-आठ प्रत्याशी, क्षेत्र संख्या पांच से 10, क्षेत्र संख्या सात से पांच, क्षेत्र आठ, 17 व 23 से 13-13, क्षेत्र नौ से 12, क्षेत्र 11, 13, 16, 24, 28, 34 व 36 से सात-सात, क्षेत्र 18 व 25 से 17, क्षेत्र 21 व 29 से 11-11, क्षेत्र 26, 32 व 35 से 12-12, क्षेत्र 27 से 16, क्षेत्र 33 से 14, क्षेत्र 38 व 39 से छह-छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में आये हैं.
जिला परिषद के प्रत्याशी : इस बार जिला परिषद सदस्य पद केलिए भी बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किये गये हैं. जिप क्षेत्र संख्या 13 से 17 प्रत्याश्ी तो क्षेत्र 14 से 15, त्र 15 से 18 एवं क्षेत्र संख्या 16 से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.