सुरसंड : थाना क्षेत्र के भिट्ठामोड़ में एसएसबी व ग्रामीणों के बीच रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद सोमवार को दूसरे दिन शांति बनी हुई है. दुकानें खुल गयी है तथा यातायात भी अब सामान्य है. वहीं ग्रामीण व एसएसबी एक दूसरे को आरोपित करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
ग्रामीणों की ओर से श्रीखंड़ी भिट्ठा गांव निवासी दुलार पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में एसएसबी के इंस्पेक्टर अजय कुमार, अजय नाथानी, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हवलदार शिवजी कुमार, सिपाही रघुवीर, प्रवीण पाठक, संतोष, पिंटू व भिट्ठा ओपी के समीप तैनात एसएसबी जवानों को आरोपित किया है.
बताया है कि रातो बांध के समीप महिला के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर प्रो शैलेश कुमार झा के अलावा करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों की पिटाई की गयी, फिर गांव में घुस कर अन्य ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. ग्रामीणों की सूचना पर ओपी प्रभारी मिहिर कुमार पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के लिए ओपी पर चलने को कहा. ग्रामीण जैसे हीं ओपी पर पहुंचे ओपी के समीप चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी जवान बिना कारण बताये ग्रामीणों की पिटाई शुरू कर दी.
ग्रामीणों पर रोड़ेबाजी करने का आरोप: इधर भिट्ठा कैंप इंचार्ज अजय नथानी ने भी प्राथमिकी दर्ज कराया है. अज्ञात ग्रामीणों को आरोपित करते हुए बताया है कि पिलर संख्या 300/6(4) के समीप गेहूं का बोझा ग्रामीण रख रहे थे, जिसे हटाने के लिए बार बार कहा जा रहा था. इसका ग्रामीण विरोध करने लगे फिर चेक पोस्ट पर तैनात जवान पर ईंट पत्थर व डंडा के साथ हमला कर दिये. जिसमें कई जवान घायल भी हो गये.
इधर ग्रामीण की ओर से प्राथमिकी में ओपी पुलिस की मदद से ग्रामीणों की जान बचने की बात कही गयी है. इधर पूर्व मुखिया प्रो शैलेश कुमार झा ने ग्रामीणों की ओर से विशेष रुप से भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार, सुरसंड थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं पुपरी के एसडीपीओ पंकज कुमार को धन्यवाद दिया है.