20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में झड़प

सीतामढ़ीः नगर के मेला रोड भवदेपुर वार्ड संख्या-21 में बुधवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में महिला समेत नौ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. खिड़की खोलने को लेकर पिछले कई माह से चल रहा विवाद हिंसक रुप ले लिया. झड़प के बीच एक दूसरे पर मिरची पाउडर का घोल भी झोंका […]

सीतामढ़ीः नगर के मेला रोड भवदेपुर वार्ड संख्या-21 में बुधवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में महिला समेत नौ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. खिड़की खोलने को लेकर पिछले कई माह से चल रहा विवाद हिंसक रुप ले लिया. झड़प के बीच एक दूसरे पर मिरची पाउडर का घोल भी झोंका गया. घटना में एक पक्ष के सदरे आलम, पत्नी जूही खातून, सदरु निशां समेत एक वृद्ध महिला जख्मी है.

वहीं दूसरे पक्ष से रजिया खातून, मो राजू, मो आजाद अली एवं मो पिंटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है. उक्त मामले में चार केस पहले से चल रहा है. मंगलवार शाम को भी दोनों गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. जूली खातून ने दर्ज प्राथमिकी में मो पिंटू, मो यदू, मो नवाब, मो यदू का बड़ा भाई आदि को आरोपित किया है. बताया है कि सुबह वह बकरी बांध रही थी. तभी आरोपित लाठी, डंडा व पंच आदि से लैस होकर हमला कर परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया. उन लोगों का अस्पताल में हीं इलाज चल रहा है. इसी बीच अस्पताल में हाल-चाल जानने आयी उसकी नानी के साथ आरोपित पक्ष के मो हैदर, रजिया खातून, अंजूम खातून एवं मुस्कान खातून ने मारपीट किया.

वहीं दूसरे पक्ष के घायलों ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार को दीवार घेर रहा था, तो आरोपित लोगों ने इसे रोक दिया व मारपीट किया. बुधवार की सुबह मो महताब, सदरे आलम, मो लड्डु, मो अकबर, मो सोमन, मो सद्दाम, मरपा वाली, गुड्डी खातून, जूली खातून, रानी खातून एवं मो सगीर समेत 15 लोग चाकू, लाठी-डंडा व मिरची का पाउडर घोल के साथ हमला कर दिया. मारपीट कर पांच लोगों को घायल करने के अलावा लूटपाट, तोड़ फोड़ किया, जिसमें एक टीवी क्षतिग्रस्त हो गया. 14 हजार नगद व आभूषण भी लूट लिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें