आक्रोश में आकर बच्चों ने जाम की सड़क

खानपुर : परिभ्रमण पर सिर्फ लड़कियों को ले जाने से लड़कों में आक्रोश पनप गया. वंचित छात्रों ने इलमासनगर में समस्तीपुर गुदारघाट मुख्य पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. मामला राजकीय बुनियादी विद्यालय खैरी से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार विभाग ने विद्यालय को परिभ्रमण मद में राशि दी थी. विद्यालय प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 6:36 AM

खानपुर : परिभ्रमण पर सिर्फ लड़कियों को ले जाने से लड़कों में आक्रोश पनप गया. वंचित छात्रों ने इलमासनगर में समस्तीपुर गुदारघाट मुख्य पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. मामला राजकीय बुनियादी विद्यालय खैरी से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार विभाग ने विद्यालय को परिभ्रमण मद में राशि दी थी. विद्यालय प्रशासन ने सिर्फ छात्राओं को ही इसमें शामिल किया. जिसके कारण बुधवार को लड़कियों से भरी बस के परिभ्रमण पर रवाना होते ही छात्रों ने इलमासनगर चौक पर मुख्य पथ जाम कर प्रधानाध्यापक के खिलाफ विरोध जताने लगे. छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर भी विरोध जताया.

छात्रों का कहना था कि स्कूल प्रशासन दोहरा रवैया अपना रही है. जाम से परेशान लोगों ने इसकी सूचना बीडीओ गौरी कुमारी, थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार विद्याकर व बीइओ अनिल कुमार ठाकुर को दी. बीइओ ने अपने प्रतिनिधि श्याम कुमार पांडेय व शशिकांत झा को घटना स्थल पर भेज कर मामले की जानकारी ली. स्थानीय अनिल सिंह व शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया.

बीडीओ व बीइओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने गलती की गयी है. लड़कों को भी परिभ्रमण पर ले जाना चाहिए था.
हालांकि कई शिक्षकों ने इसे विद्यालय प्रधान को बदनाम करने की एक सोची समझी साजिश करार दिया है.

Next Article

Exit mobile version